Ram Mandir Will Be Open 24 hours On Ramnavmi: अयोध्या में इस बार की रामनवमी बेहद खास होने वाली है इसीलिए लाखों लोग इस मौके पर अयोध्या में रहेंगे। इसको देखते हुए 15 अप्रैल से रामनवमी यानि 17 अप्रैल तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। दिन हो या रात आरती हो या फिर भोग राग हर समय रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन यानि 18 अप्रैल को भी श्रीराम मंदिर को 24 घंटे खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। वहीं इस मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के साथ शासन की वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।
प्रतिदिन 2 लाख लोग करते हैं रामलला के दर्शन
लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं तो राम भक्तों की श्रद्धा उफान पर है। यही कारण है कि लगभग 2 लाख लोग औसतन रोज दर्शन कर रहे हैं। कभी-कभी यह संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में जब इतने श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, तो रामनवमी जब श्री राम का जन्मदिन भी होता है उसे दिन कितनी बड़ी संख्या राम भक्तों की अयोध्या में होगी।
सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
लिहाजा उसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। अयोध्या पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान की समीक्षा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अयोध्या पहुंचे और तैयारी को लेकर स्थानीय अफसरों के तैयार प्लान पर मंथन किया। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण कर बाकायदा व्यवस्थागत बदलाव को देखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
रामनवमी पर 24 घंटे खुलेगा राममंदिर
इस समीक्षा बैठक के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर इस बात पर भी सहमति बन गई कि रामनवमी के पहले यानि सप्तमी, अष्टमी, नवमी, 15 अप्रैल से ही श्रीराम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें। यानि 3 दिन तो श्रीराम मंदिर 24 घंटे खुलेगा ही और अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन 18 अप्रैल को भी श्रीराम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के रामनवमी आयोजन में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है लेकिन अयोध्या प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सही संख्या रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। इसके लिए न सिर्फ श्रीराम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा बल्कि उनकी व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।