Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन इस बीच अयोध्या में पैसे लेकर रामलला के दर्शन कराने की शिकायतें सामने आ रही हैं। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राममंदिर में पैसे लेकर रामलला के दर्शन कराने के मामले की जांच की जाएगी।
महासचिव ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे लोगों का ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। श्री रामजन्मभूमि मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नहीं है। लेकिन, कुछ दुर्घटनाएं सामने आई हैं, जिसकी जांच पुलिस करेगी। उन्होंने कहा ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नहीं है। जो भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं,उन्हें अच्छे दर्शन होते हैं।
इस पर चंपत राय ने वीडियो बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी श्रद्धालु को रामलला के सहज रूप से दर्शन के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने या टाइम स्लॉट देकर दर्शन कराने की व्यवस्था नहीं है। हालांकि, इस तरह की शिकायतें मिली हैं तो ऐसे लोगों की जांच की जाएगी।
बता दें, अक्सर ऐसी घटनाएं अधिकतर सामने आती रहती हैं। जब मंदिरो में भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त लंबी कतारों से बचने या जल्दबाजी के चलते ठगों के चंगुल में भी फंस जाते हैं। ये लोग भक्तों को जल्दी दर्शन कराने, वीआईपी दर्शन कराने का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते हैं। ऐसे ही राम मंदिर से बीते कई दिनों से खबरे आ रहीं हैं कि कुछ लोग पैसे लेकर और टाइम स्लॉट देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करवा रहे हैं। जबकि वहां पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।