Sawan 2024: श्रावस मास का पवित्र महीना आज से शुरू हो रहा है। सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना गया है। इस बार सावन का पहला दिन सोमवार और आखिरी दिन भी सोमवार ही पड़ रहा है। यह संयोग 72 सालों बाद बना है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार होंगे। इस बार सावन का महीना 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा। भगवान शिव बहुत ही भोले-भाले हैं, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं। सावन के महीने में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से भोलेनाथ की पूजा करता है, भगवान भोलेनाथ उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
Sawan 2024: सावन सोमवार व्रत 2024
पहला सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई 2024
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024
Sawan 2024: इस तरह करें शिव की पूजा
प्रात:काल में स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े धारण कर लें। पूजन सामग्री के साथ पूजा घर या शिव मंदिर जाएं। अगर घर पर ही मंदिर है, तो मंदिर की साफ-सफाई कर लें। सबसे पहले शिव जी का जल से अभिषेक करें। उसके बाद उनको चंदन, अक्षत्, बेलपत्र समेत सभी पूजन सामग्री एक-एक करके अर्पित करें। इस दौरान शिव मंत्र का उच्चारण करते रहें। सभी वस्तुएं अर्पित करने के बाद शिवलिंग की आधी परिक्रमा करें। फिर शिव जी को प्रणाम करें। पूजा के बाद आप शिव चालीसा या फिर सोमवार की व्रत कथा पढ़ सकते हैं। उसके समापन पर घी का दीपक जलाएं और महादेव की आरती करें।
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन सोमवार के व्रत से भक्त के सभी कष्टों का निवारण होता है और वह सुखी जीवन व्यतीत करता है। सावन सोमवार को व्रत रखने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जिन लोगों के विवाह में कोई बाधा हो या देरी हो रही है तो उनको सावन सोमवार व्रत करना चाहिए।