Surya Abhishek Of Ramlala: अयोध्या में इस बार की रामनवमी बेहद खास होने वाली है। लंबे समय के बाद अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला भव्य तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके लिए रंगोली के साथ पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा, तो रात में रंगबिरंगी लाइटों से पूरा मंदिर जगमगाएगा। लेकिन, जन्मदिन के दिन सबसे खास वह क्षण होगा जब बाल रामलला के ललाट पर सूर्य की किरण पड़ेगी और जन्मोत्सव के समय उनका सूर्य अभिषेक होगा। इसके लिए सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक अयोध्या में मौजूद हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बाकायदा इसका ट्रायल चल रहा है।
इस बार रामनवमी का सबसे खास आकर्षण रामलला का होने वाला सूर्य अभिषेक होगा। रामनवमी पर 12:00 बजे अभिजीत मूहर्त पर जब रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा उस समय उनके मस्तक पर सूर्य की किरणे पड़ेगी। यह करने उनके मस्तक पर तिलक के रूप में दिखाई देने वाली है। इसके लिए ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा और इसी सिस्टम से सूर्य की करने को डाइवर्ट कर रामलला के ललाट पर डाला जाएगा। सूर्य की रोशनी को डाइवर्ट करने के लिए मंदिर के द्वितीय तल पर लगे तीन लेंस और दो दर्पण प्रयोग में ले जाएंगे। इसी प्रयोग के जरिए सूर्य किरण से रामलला का अभिषेक होगा।