UP Minister Swatantra Dev Singh: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मंत्री सिंह ने भस्म आरती में भी भाग लिया और मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भक्ति में लीन दिखे। उन्होंने मंदिर में करीब 3 घंटे बैठकर भगवान के दर्शन किए और भस्म आरती भी देखी। धूप-दीप आरती के दौरान मंत्री सिंह बाबा महाकाल के गर्भगृह के पास पहुंचे।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Uttar Pradesh Minister Swatantra Dev Singh offered prayers at Shree Mahakaleshwar Temple and attended the Bhasm Aarti pic.twitter.com/yRycbAlkaA
— ANI (@ANI) August 23, 2024
बता दें, भस्म आरती महाकालेश्वर मंदिर का एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है। यह सुबह लगभग 3:30 से 5:30 के बीच ‘ब्रह्म मुहूर्त’ के दौरान किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भस्म आरती में भाग लेने वाले भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “मैंने प्रार्थना की कि महाकाल हमारे देश के लोगों को आशीर्वाद देते रहें और पीएम मोदी, मध्य प्रदेश के सीएम और यूपी के सीएम को भी आशीर्वाद देते रहें ताकि वे लोगों की सेवा करते रहें।”
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Uttar Pradesh Minister Swatantra Dev Singh says, "I prayed that Mahakal keeps blessing the people of our country and also keeps blessing PM Modi, Madhya Pradesh CM and UP CM so that they can continue to serve the people…" pic.twitter.com/fv0o630P3E
— ANI (@ANI) August 23, 2024
अयोध्या राम मंदिर में विराजमान होंगी माता सीता, ट्रस्ट ने स्वीकार किया सीएम योगी का आग्रह
मंदिर के पुजारी के अनुसार, परंपरा के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में बाबा महाकाल के पट खोले गए और उसके बाद भगवान महाकाल को दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से बने पंचामृत से स्नान कराया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया और फिर ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच भस्म आरती और धूप-दीप आरती की गई।