Five Mondays of Sawan: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित है। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से सावन में शिव की उपासना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। इस साल सावन के पवित्र माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। ऐसे में जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसी बीच महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के शिवालयों में हो रहा निर्माण कार्य सावन के पांच सोमवार को बंद रहेगा।
बता दें, पर्यटन विभाग की ओर से प्रयागराज के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शिवालयों की भव्यता दिखाने के लिए सौंदर्याकरण कराया जा रहा है। इनमें प्राचीन नागवासुकि मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव और पड़िला महादेव शामिल हैं।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक, सावन माह में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इसलिए पर्यटन
विभाग ने उप्र स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट व उप्र प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी कार्यदायी संस्था को सोमवार के दिन शिवालयों के सौदर्गीकरण का कार्य ना करने के लिए पत्र लिखा है।
पहाड़ों पर हो रही बारिश से बढ़ा पूर्वांचल की नदियों का जलस्तर, जानें क्या है स्थिति
सावन के पांच सोमवार
बता दें, सावन माह में इस बार पांच सोमवार पड़ रहा है। पहला 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसरा पांच अगस्त, चौथा 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है।