शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती नियुक्ति के लिए छात्रों ने धरना प्रर्दशन किया। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने छात्रों को मुख्यमंत्री से मिलाने को कहा था लेकिन अभी तक कोई मुलाकात नही हुई जिस कारण छा़त्र नाराज होकर एक बार फिर धरना प्रर्दशन कर रहे है। विजय प्रताप ने बताया कि 6800 आरक्षित वर्ग के छात्रों की नियुक्ति का लिस्ट जारी हुए 2 साल हो गये है। पर अभी तक कोई भी नियुक्ति नही हुई है। कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती की नियुक्ति को लेकर कार्यवाही चल रही है। शिक्षा मंत्री संदीप मिश्रा और विभाग के अधिकारियो ने छात्रो से जो वादे किये थे उसके तहत अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
छात्रों को आशा है कि मुख्यमंत्री से मिलने पर उनकी समस्या का निवारण हो जायेगा। छात्रों की मांग है कि सरकार मामले को जल्द से जल्द समाधान करे और 6800 आरक्षित वर्ग के छात्रो की नियुक्ति कराये। प्रर्दशन के दौरान छात्र पुलिस वालों से बीजेपी नेताओें से मिलने को बोल रहे थे लेकिन उनके बीच बहस शुरू हो गयी। जिस कारण पुलिस वालों ने छात्रों को जबरजस्ती भाजपा कार्यालय से हटाकर बस से ईको गार्डेन पहुंचा दिया। प्रर्दशन में यशंवत अर्चना शर्मा नजमा प्रियंका मोदनवाल नवनीत कुमार और अन्य छात्र भी शामिल थे।