Deputy CM Keshav Prasad Maurya reply to opposition: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद विपक्षी दलों के नेता भाजपा व केंद्रीय एजेंसियों पर अरोप लगा रहे हैं। साथ ही ये भी कह रहे हैं कि विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एजेंसियां गलत हैं तो इसका निर्णय अदालत करेगी। विपक्ष अनर्गल प्रलाप न करे।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘’लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नकारने जाने से बौखलाकर विपक्षी नेताओं को अनर्गल प्रलाप नहीं करना चाहिए! एजेन्सियाँ ग़लत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी, इंडी गठबंधन के नेता नहीं! फिर एक बार मोदी सरकार’’
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि ‘’जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद। अखिलेश ने कहा कि भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आने वाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।
भाजपा लोकतंत्र को नहीं मानती
वहीं, सपा के राष्टीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र को नहीं मानती है। तानाशाही के रास्ते पर जा चुकी है, इसीलिए गुरुवार को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछली बार भाजपा ने बेईमानी करके धर्मेंद्र यादव को हरा दिया था, लेकिन इस बार बेईमानी नहीं होने देंगे।
पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। बता दें, दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को 9 समन भेजे थे। लेकिन, हर बार सीएम केजरीवाल ने इनका जवाब नहीं दिया। आखिर में दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी पर राहत न मिलने के बाद ईडी 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची और 2 घंटे तक पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया।