देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) भी कहा जाता है, जो कि इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने बकरीद पर गोवंश का वध रोकने को लेकर कड़ी सर्तकता बरतने को कहा है। साथ ही उन्होंने शांति-व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को गोवंश का वध रोकने को लेकर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर ऐसी घटना न होने पाए। अगर कहीं पर कोई शांति-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
हाईकोर्ट ने कहा- बच्चों की परवरिश के लिए बायोलॉजिकल मदर ही बेस्ट
डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी पुलिस कमिश्नर, IG, DIG और पुलिस कप्तानों को कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम करने के साथ दंगा निरोधक दस्तों और रिजर्व पुलिस बल की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। वहीं, सभी कमिश्नरेट और जिलों को जोन और सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने को कहा गया है। इसके अलावा, शांतिपूर्वक नमाज की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने पुलिस आधिकारियों को प्रदेश में शान्तिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके उनके सुझावों के आधार पर व्यवस्था बनाने को कहा। साथ ही सार्वजनिक जगहों और मार्गों पर नमाज पढ़ने को लेकर हर हाल में रोक लगाने को कहा है। इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों और चौराहों पर सीसीटीवी से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।