Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और तपस्वी छावनी के जगत गुरु परमहंसाचार्य एक साथ रामलला से प्रार्थना और दुआ कर आशीर्वाद मांग रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बारी पूर्ण बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनें।
यह अद्भुत बात ही है कि राजनेता और कागज पर चुनाव की गुणा गणित लगाने वाले विशेषज्ञ देश के इस मिजाज को समझ ही नहीं पा रहे हैं। वह हिंदू मुसलमान के खेमेबंदी में ही उलझे हुए हैं। लंबे समय तक चले अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद की तरफ से मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी जैसे लोग लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस बार कई चुनावी पंडितो के आंकलन को गड़बड़ाने वाला है।
“अयोध्या साधु संतों की नगरी है”
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि “अयोध्या साधु संतों की नगरी है, देवी देवताओं की नगरी है। उन्होंने कहा अयोध्या ऐसी धरती है, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं, पूजा पाठ करते हैं और सरयू स्नान करते हैं। हमारी मंशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इकबाल अंसारी ने कहा कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो हम दोनों एक साथ रामलला का दर्शन करेंगे।
“मोदी जी के कार्यकाल में देश का गौरव बढ़ा”
वहीं, जगतगुरुपरमहंस आचार्य ने कहा “इकबाल अंसारी और सभी अयोध्यावासी पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आज हम लोग साथ में रामलला से प्रार्थना कर रहे हैं, आशीर्वाद मांग रहे हैं , मन्नत मांग रहे हैं कि मोदी जी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में देश का गौरव बढ़ा है और सबका साथ सबका विकास हुआ है, कोई भेदभाव नहीं हुआ। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से यह आवश्यक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इसको लेकर देश की जनता अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रही है।”
जगतगुरुपरमहंस आचार्य ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने तो जगतगुरुपरमहंस आचार्य और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी साथ में गाजे बाजे के साथ श्रीरामलला का दर्शन करेंगे।