Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणभेरी से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले-जिले घूम-घूम कर करोड़ों और अरबों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदेश वासियों को दे रहे हैं। रामलला की नगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1090 करोड़ की 411 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। और एक बार फिर साफ किया कि लोकसभा चुनाव में रामलला के मंदिर का मुद्दा भी छाया जरूर रहेगा।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कड़ा तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वह आज देख लें कि कैसे 22 जनवरी से 10 मार्च तक महज 48 दिनों में एक करोड़ राम भक्तों ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं। अयोध्या के जीआईसी मैदान में गरज रहे सीएम योगी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कई प्रहार किए।
योगी ने कहा कि रामलीला की ऐसी कृपा रही है कि शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से एक करोड़ लोगों ने सुगमता के साथ सुरक्षित दर्शन कर लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल कभी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते हैं और यह सभी दल देश के लिए किसी बोझ की तरह हैं। अब जनता की जिम्मेदारी है कि देश में ऐसे विपक्षी दल जहां कहीं भी बचे हुए हैं इन्हें उखाड़ करके फेंका जाए। इस बीच रामनवमी को लेकर विशेष प्रबंध राम लला के दर्शन के मद्देनजर किए जा रहे हैं। क्योंकि आने वाले दिनों में लाखों श्रदालू अयोध्या पहुंचने जा रहे हैं! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के समन्वय से राम मंदिर को नवरात्रि की अष्टमी नवमी और दशमी की तिथि पर 24 घंटे खोलने की व्यवस्था भी की जा रही है। 9 अप्रैल से चैत्र रामनवमी मेला शुरू होगा, 17 को अयोध्या में भव्यता से रामनवमी मनाई जाएगी।