कुकरैल के किनारे कब्जा कर रहे लोगों को अब योगी सरकार आवास देने की योजना पर काम कर रही है। अकबर नगर में अवैध रह रहे गरीब लोगों को सरकार मुफ्त में पीएम आवास देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जिनके घर पक्के नही थे, जों झुग्गी झोपड़ी में रह रहे थे, उनको एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क पर लीज पर बंसत कुंज योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास दिया जायेगा। इसे कोई बेच नहीं सकेगा। जो बहुत गरीब है उनके लिए सरकार निशुल्क आवास देने के लिए बोर्ड की अगली बैठक में ये प्रस्ताव रखा जाएगा।
बता दें कि जो लोग किस्त देने मे सक्षम नही हैं, उन्हे राहत कोष में निवेदन करने को कहा गया है। सर्वे के दौरान पता चला कि अकबर नगर मे ऐसे 1068 अवैध लोग रह रहे हैं। जिनमें से 600 लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं, 600 ऐसे लोग हैं जो अर्द्धनिर्मित पक्के मकान मे रहे हैं। सरकार की तरफ से जो आवास दिया जा रहा है उसे कोई बेच नही सकता है जिसके नाम पर घर होगा उसकी मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र जमा करने पर उसकी संतान के नाम पर घर कर दिया जाएगा।
वही पीएम आवास की किश्त जमा करने में सक्षम लोगों को एलडीए ब्याज से राहत देने की तैयारी कर रहा है। एलडीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर ऐसे 600 लोगों का पता चला है जिनके अद्धनिर्मित पक्के अवैध निर्माण है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कोर्ट के फैसले को बाद खाली करवाने गयी टीम के साथ लोगों की झड़प हो गयी थी जिसके बाद योगी सरकार की तरफ से लोगों को पक्का आवास देने का फैसला लिया गया है।