यूपी सरकार ने राज्य में 17 मार्च को होने वाली यूपी पीसीएस प्रीलीम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा में कुल 220 पदों पर 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्थगित करने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी किया है।
आयोग द्वारा जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि “आयोग के विज्ञापन संख्या A-1/E-1/2024 दिनांक 01-012024 के अंतर्गत विज्ञापित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित थी। उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। प्रश्नगत परीक्षा जुलाई में संभावित है, जिसकी सूचना यथा समय दी जाएगी।”
बता दें कि 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब ऐसे में आयोग के लिए पीसीएस के प्रीलीम्स एग्जाम आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि, आयोग की तरफ से परीक्षा स्थगित को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।