दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष फैला हुआ है। इसके चलते आप कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर अपना मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी और आप सरकार में मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने फर्जी केस चलाकर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराया है। पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया और अब सीएम को जमानत मिलने की संभावना को देखते हुए उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभी तक सीबीआई सोई हुई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस तानाशाही को नहीं चलने देंगे।
पार्टी के नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा CBI-ED का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल जी को साजिशन गिरफ्तार करवाया है, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज BJP के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बता दें कि शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की मांग पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल की 14 दिन न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।