Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली जानी है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। BCCI पिछले कई टूर्नामेंट में यह साफ कर चुका है कि टीम इंडिया किसी भी मैच को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
अब इसी बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सख्ती करने की सोच रहा है। पीसीबी ने कहा कि यदि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो पीसीबी भारत की सह मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करेगी।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में हो रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
पाकिस्तान भारतीय टीम को अपने यहां खेलने के लिए बुलाने पर तुला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। पहला मैच कराची में खेला जा सकता है। 8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
Champions Trophy 2025: दुबई में अपने मैच खेल सकती है टीम इंडिया
BCCI की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन संकेत साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेलेगी।
इस तारीख को होगा CUET-UG री एग्जाम, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन
2026 T20 World Cup का बहिष्कार करेगा पाक
पाकिस्तान के एक न्यूज में छपी रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर एक्शन ले सकता है। यह कहा जा रहा है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आती है तो पाकिस्तान भी भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले 2026 टी20 वर्ल्डकप का बहिष्कार करेगी।