T20 World Cup 2024: 2 जून से T20 World Cup 2024 शुरू हो गया है। इस बार के T20 World Cup 2024 में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। भारत इस T20 World Cup 2024 में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से करेगा। ICC ने T20 World Cup 2024 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। ICC ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 93.51 करोड़ रुपये यानी (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा है, जो कि एक रिकॉर्ड है। यह पिछले सभी ICC T20 World Cup टूर्नामेंट से ज्यादा है।
पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये यानी (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था। T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा।
ICC ने प्राइज मनी का किया ऐलान (T20 World Cup 2024)
ICC ने सोमवार को बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। वहीं इस T20 World Cup 2024 फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे।
Super-8 से बाहर होने वाली टीम को मिलेंगे इतने पैसे (T20 World Cup 2024)
T20 World Cup 2024 में सुपर-8 राउंड से बाहर होने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। वहीं, नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये (31,154 यूएस डॉलर) दिए जाएंगे। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैच शामिल नहीं हैं। यह नियम Super-8 राउंड तक लागू है।
T20 World Cup 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है। इस बार सभी 20 टीमें अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। भारत भी अपनी 15 सदस्यीय टीम और रिजर्व खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट खेलने पहुंच चुकी है। भारत ने अपने एकमात्र वार्मअप मैच में बांग्लादेश को हरा दिया था।