ICC Champions Trophy 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट औौर बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है। वे एक दिसंबर से पदभार संभालेंगे। इस बीच एक बड़ा सवाल लोगों के मन में खड़ा हो रहा है कि क्या अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या किसी अन्य देश में अपने मैच खेलेगी। आइए, इसका जवाब जानते हैं…
केंद्र सरकार लेगी फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। भारत और पाकिस्तान के राजनयिक रिश्ते ठीक नहीं हैं। यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति देती है या नहीं। हालांकि, इसकी संभावना नजर नहीं आ रही।
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। भारतीय टीम खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के पास मैच का वेन्यू बदलने का पावर है। वे प्राकृतिक आपदा, राजनीतिक स्थिरता और सुरक्षा कारणों की वजह से सदस्य बोर्ड के साथ मिलकर मैच का वेन्यू बदलने का निर्णय ले सकते हैं।
जय शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशिया कप 2023 के दौरान भी उनका यही स्टैंड देखने को मिला। ऐसे में यह देखना होगा कि आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद वे क्या निर्णय लेते हैं।
WPL की शुरुआत, ICC ट्रॉफी जीतना… BCCI सचिव के रूप में जय शाह ने रचा इतिहास
ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जय शाह
जय शाह 27 अगस्त को निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन बने थे। वे न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
जय शाह आईसीसी के प्रेसिडेंट या चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद पर काबिज हुए थे। डालमिया और पवार प्रेसिडेंट थे, जबकि श्रीनिवासन चेयरमैन थे। प्रेसिडेंट का पद 2016 में खत्म कर दिया गया था। आखिरी प्रेसिडेंट जहीर अब्बास थे।