Ind vs Ban 1st Test 3rd Day: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangaldesh) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 287/4 पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा है। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे जबकि बांग्लादेश 149 रनों पर ही ढेर हो गया था।
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल का शानदार शतक आकर्षण का केंद्र रहा। ऋषभ पंत ने 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वहीं शुभमन गिल ने 161 गेंदों में अपना शतक जड़ा और वह 119 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंत व गिल ने जड़ा शतक (Ind vs Ban 1st Test 3rd Day)
पंत और शुभमन गिल ने इस मैच में 150 रनों से भी अधिक की पार्टनरशिप की। पंत 109 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुल 128 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से 109 रन बनाए।
वहीं, शुभमन गिल ने अपने शतक के लिए 161 गेंदों का सामना किया। इस दौरान शुभमन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट में यह शुभमन का 5वां शतक है।
अश्विन ने लगाया था शानदार शतक
इस टेस्ट की पहली पारी में भारत ने सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे। इस पारी में अश्विन ने शानदार शतक लगाया था, वहीं जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाए थे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने पहली पारी में पांच सफलताएं प्राप्त की थी।
यह भी पढ़ें- India vs Bangladesh: बांग्लादेश की खराब शुरुआत, 40 रन पर गंवाए 5 विकेट
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 149 रनों पर सिमट गई। बुमराह ने पहली पारी में चार सफलाएं प्राप्त की थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 227 रनों की बढ़त मिली थी। वहीं भारत ने आज अपनी दूसरी पारी 287 रनों पर घोषित कर दी। अब बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 515 रन बनाने होंगे।