श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पिच और परिस्थितियां देखकर तय की जाएगी अंतिम एकादश: अभिषेक नायर

नायर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। हमें पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
IND vs BAN 2nd Test Final eleven will be decided after looking at the pitch and conditions Abhishek Nair

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से कानपुर में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया कि मैच की सुबह पिच और परिस्थितियों को देखकर टीम का चयन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस मैच के लिए दो पिच तैयार की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आज दोनों पिचों का निरीक्षण किया।

दरअसल, मैच के पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी भी की गई है। भारत चेन्नई में पिछले टेस्ट मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेला था। अगर भारत यहां तीन स्पिनर के साथ खेलता है तो फिर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

नायर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि किस पिच पर मैच खेला जाएगा। दोनों पिच अच्छी दिख रही है। कानपुर को अच्छी पिच तैयार करने के लिए जाना जाता है। अभी मुझे नहीं पता कि इससे उछाल मिलेगी या नहीं।’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Ban सीरीज के बीच संन्यास लेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, खेलेगा यह आखिरी मैच

उन्होंने आगे कहा,‘‘परिस्थितियां और बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए यह दिलचस्प होने जा रहा है। हमें सुबह की परिस्थितियों पर गौर करना होगा। इस पर काफी कुछ निर्भर करता है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियां और पिच की प्रकृति काफी मायने रखती है।’’

राहुल अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं- करुण नायर

नायर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। हमें पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौतम और मैं जिस तरह का संयोजन चाहते हैं, उम्मीद है कि हम उसमें राहुल से भी अच्छा प्रदर्शन करवाने में सफल रहेंगे।’’

केएल राहुल काफी समय से टीम में हैं, लेकिन वह टेस्ट टीम में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 51 टेस्ट मैच में 34.12 की औसत से 2901 रन बनाए हैं।

टीम में नहीं है कोई उपकप्तान

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत कुछ लागू नहीं किया है। विराट कोहली ने जब टीम की कमान संभाली थी तो फिटनेस पर जोर दिया गया, जिसका फील्डिंग पर सीधा प्रभाव पड़ा। अगर आप भारत के संपूर्ण क्रिकेट पर गौर करो, यहां तक कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी आप पाएंगे कि क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है।’’

भारत ने किसी खिलाड़ी को उप कप्तान नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने कहा,‘‘इस टीम में कई कप्तान हैं। हमारे युवा खिलाड़ियों की सोच सीनियर खिलाड़ियों की तरह है तथा जब ड्रेसिंग रूम में विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी होते हैं तो फिर सीखने की प्रक्रिया में भी तेजी आती है।’’


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Prayagraj Minor Girl Raped And Murdered | Crime news | Shresth uttar Pradesh |
प्रयागराज में 10 साल की बच्ची का रेप और मर्डर, धान के खेत में खून से लथपथ मिला शव
Lucknow IIT-JEE Student Commits Suicide | Shresth uttar Pradesh |
Lucknow: IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से लगाई छलांग
Amethi murder Case | Accused chandan Verma | Shresth uttar Pradesh |
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन
Ind W vs NZ W | t20 world cup 2024 | Shresthb uttar Pradesh |
Ind W vs NZ W: भारत के अभियान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
cm-yogi-adityanath-played-chess-with-little-champ-kushagra-agarwal-in-gorakhpur
CM योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज, लिटिल चैम्प कुशाग्र अग्रवाल के साथ खेला शतरंज
yrf-spy-universe-film-alpha-release-date-announced-alia-bhatt-sharvari-wagh-bobby-deol film
YRF की स्पाई यूनिवर्स Alpha में दिखेगा आलिया का दम, रिलीज डेट से उठा पर्दा