IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को एयरपोर्ट पर देखा गया। भारत ने बांग्लादेश पर 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।
दरअसल, इन दिनों कानपुर में प्रदर्शन चल रहा है। इस वजह से कानपुर स्टेडियम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी वजह एयरपोर्ट पर विराट कोहली, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के आसपास आर्मी के जवान दिख रहे थे।
कोहली लौटना चाहेंगे पुरानी फॉर्म में
वहीं, पहले में मैच के कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो कुछ अच्छा नहीं रहा है, तो वह इस मैच के दौरान अपने फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। उन्होंने 2 पारियों में कुल 23 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- SL vs NZ: जयसूर्या ने किया शानदार प्रदर्शन, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया
दूसरी ओर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी पर 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और भारतीय टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर एकसाथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे। इन सभी खिलाड़ियों को भी चारों ओर से सुरक्षा बल ने घेरा हुआ था।
एयरपोर्ट पर तैनात थे जवान (IND vs BAN 2nd Test)
इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कानपुर एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल तैनात किया गया है। वहीं, मैदान के बाहर और भीतर भी सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके बांग्लादेश का सूपड़ा साफ तो करेगा ही और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगा। भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर मौजूद है।