Hardik Pandya No Look Shot: भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला गया। टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। पहला टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या द्वारा खेला गया एक शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान बिना देखे ही शानदार तरीके से एक गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया, उनका यह शॉट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
पहले टी 20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई।
AURA 🧊 pic.twitter.com/nMtvOkNXkx
— mustafa (@97notout__) October 6, 2024
जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 11.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या, कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की। टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
पांड्या ने मात्र 16 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी
हार्दिक पांड्या ने 12वें ओवर के दौरान तस्कीन अहमद की बांउसर पर नो लुक शॉट लगाया। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बाउंसर डालने की कोशिश की, उस गेंद को हार्दिक ने बिना ही देखे कट कर दिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई। अब हार्दिक का यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।