India Vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। आइए जानते हैं…
टेस्ट में हार से ज्यादा जीत
भारतीय टीम ने अब तक 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 179 में जीत और 178 में हार मिली है। वहीं, 222 मैच ड्रॉ, जबकि एक मैच टाई रहा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत में हारे हुए मैचों की तुलना में ज्यादा मैच जीते हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली बनी चौथी टीम
बांग्लादेश को हराकर भारत सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया 414 जीत के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, इंग्लैड 397 जीत के साथ दूसरे और वेस्ट इंडीज 184 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है।
रविचंद्रन अश्विन के नाम बड़ी उपलब्धि
रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। अश्विन को 10 वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हें 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके साथ ही अश्विन ने चौथी बार एक ही टेस्ट में सेंचुरी और 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। उनके बाद रविन्द्र जडेजा हैं, जिन्होंने 2 बार यह कारनामा किया है। वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर ने एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है।