IND vs SA Final: T-20 वर्ल्ड कप का 9वें संस्करण का मुकाबला जारी है। बारबाडोस की धरती पर भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी जान से खेल रही है। टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिज पर उतरे।
केशव महाराज ने रोहित शर्मा को हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच करा दिया। रोहित 5 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत भी आउट हो गए। पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और महाराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
SA के खिलाफ कोहली की ‘विराट’ पारी
टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली पहले की अपेक्षा बेहतर फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पहली ही गेंद में छक्का जड़ा। कोहली ने सबसे 76 सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कोहली ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका की मदद से 47 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 59 गेदों में 76 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को 176 रन तक पहुंचाया। अगर साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतनी है, तो 177 रन बनाने होंगे। हालांकि, गेंदबाजी में भी भारत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें- कठिन हुई जीत की राह, भारत के गिरे 3 विकेट; रोहित, पंत और स्काई ने तोड़ा दिल
ये है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन।