श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IND vs USA: भारत ने रचा इतिहास, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

IND vs USA T20 World Cup Match 2024 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 जून को खेले गए मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में एंट्री कर ली है। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
ind vs usa | t20 world cup 2024 | Sports News | Shreshth uttar pradesh |

IND vs USA T20 World Cup Match 2024 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 जून को खेले गए मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में एंट्री कर ली है। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया है। यह रिकॉर्ड क्या है, आइए जानते हैं…

IND vs USA: भारत ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

दरअसल, भारत ने अभी तक अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला है। इस स्टेडियम में अभी तक कोई भी टीम 111 रन का टारगेज चेज नहीं कर पाई थी। टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है। वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।

IND vs USA: T20 World Cup में सूर्यकुमार यादव की सबसे धीमी फिफ्टी

सूर्यकुमार यादव T20 World Cup में सबसे ज्यादा गेंदों मे फिफ्टी लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी लगाई। इससे पहले, पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 52 गेंदों का सामना करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 50 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी लगाई थी। सूर्या के साथ ही, डेवोन स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 2007 में, जबकि डेविड हसी ने इंग्लैंड के खिलाफ बारबडोस में 2010 में 49 गेंदों का सामना करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी।

IND vs USA: अर्शदीप सिंह का टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने यूएसएस के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जो टी-20 वर्ल्डकप में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले, आर अश्विन ने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा, हरभजन सिंह ने कोलंबो में 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट, आरपी सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 2007 में 13 रन देकर 4 विकेट, जहीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 2009 में 19 रन देकर 4 विकेट और प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉटिंघम में ही 2009 में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

टी-20 वर्ल्डकप में सबसे कम स्कोर

  • 13/4- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज 2014
  • 14/2- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका कोलंबो 2012
  • 15/4- नीदरलैंड बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम 2014
  • 16/4- साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड न्यूयॉर्क 2024
  • 17/4- पापुआ न्यू गिनी बनाम बांग्लादेश अल अमीरात 2021
  • 17/3- नामीबिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ साउंड 2024
  • 18/2- यूएसए बनाम इंडिया न्यूयॉर्क 2024

इंडिया के खिलाफ पावरप्ले में सबसे कम स्कोर

  • 18/2- यूएसए, न्यूयॉर्क (2024)
  • 24/0- वेस्टइंडीज, मीरपुर (2014)
  • 24/3- साउथ अफ्रीका , पर्थ (2022)
  • 26/2- आयरलैंड, न्ययूॉर्क (2024)

पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप

अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्डकप 2024 में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले Ruben Trumpelmann ने ओमान के खिलाफ, जबकि फजलहक फारुकी ने यूगांडा के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए थे।

कोहली का यूएसए में खराब प्रदर्शन जारी

विराट कोहली का खराब प्रदर्शन यूएसए के खिलाफ भी जारी रहा। इस मैच में वे नेत्रवलकर की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 1 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि यूएसए के खिलाफ वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए, जिसे भारत ने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Narendra Modi
श्रीनगर में इन तीनों परिवारों पर PM मोदी ने बोला हमला, कहा- वंशवाद की राजनीति…
IND vs BAN Ashwin-Jadeja helped India sail through in Chennai Test magic of these legendary players did not work
चेन्नई टेस्ट में अश्विन-जडेजा लगाई भारत की नैया पार, इन दिग्गज खिलाड़ियों का नहीं चला जादू 
Mathura Hostel owner and warden assaulted student police registered case
मथुरा: हॉस्टल मालिक और वॉर्डन ने छात्रा के साथ की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Himesh Reshammiya Father Death
नहीं रहे मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Flipkart Big Billion Day Sale Best Smartphone Deals
Flipkart सेल में Poco F6 समेत ये धांसू फोन मिलेंगे आधी कीमत पर, जल्दी डील करें सील
CM Yogi Adityanath | Ayodhya | Samajwadi Party | Shresth uttar Pradesh |
'जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे...', अयोध्या में गरजे सीएम योगी