IND vs ZIM Third T20 Match Sanju Samson: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 10 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हुई है। संजू के वापस आने से सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब ध्रुव जुरेल को बाकी बचे मैचों में ड्रॉप किया जाएगा, क्योंकि दोनों विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।
T20 World Cup 2024 में Sanju Samson को नहीं मिला मौका
बता दें कि संजू सैमसन टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। संजू को बारबाडोस से ही जिम्बाब्वे पहुंचना था, लेकिन टीम इंडिया के तूफान में फंसे होने के कारण उन्हें देरी हुई। इसके बाद वे भारत वापस लौटे, जहां विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह का हिस्सा बने। इस वजह से उन्हें पहले दो टी-20 में शामिल नहीं किया गया।
World Champion – Sanju Samson 🇮🇳 🏆💪🏻 pic.twitter.com/89PMLLDSoE
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 7, 2024
Sanju Samson का खेलना पक्का?
संजू सैमसन के टीम में शामिल न होने का फायदा ध्रुव जुरेल को मिला। उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। हालांकि, इस मैच में वे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 6 रन ही बना सके। वहीं, दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला। जुरेल के फॉर्म को देखते हुए सैमसन का खेलना पक्का माना जा रहा है।
Sanju Samson has arrived in Zimbabwe…!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
– He is set to play in the 3rd T20I. pic.twitter.com/BJ5x6JvFE8
CM योगी से मिले कुलदीप यादव, कहा- मेरे लिए जून का महीना स्पेशल
भारत ने दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया
बता दें कि भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 134 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। दोनों अंत तक नाबाद रहे।