IND vs ZIM T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच आज हरारे में खेला गया। इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 115 रन बनाए थे। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जिम्बाब्वे ने बनाए 115 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया शून्य पर आउट हो गए। टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लगा। ब्रायन बेनेट ने इस मैच में 15 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली और जब टीम का स्कोर 40 रन था, तब वह आउट हो गए। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेला सका।
भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया। मुकेश कुमार ने टीम को पहली सफलता दिलाई। मुकेश कुमार ने अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। रवि बिश्नोई ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का जमकर टेस्ट लिया। बिश्नोई ने काफी किफायती गेंदबाजी की और अपने कोटे के चार ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट झटके। आवेश खान को भी इस मैच में एक सफलता प्राप्त हुई।
बिखर गई भारतीय टीम की बल्लेबाजी
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही निराशाजनक रही। अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा जीरो पर आउट हो गए। 15 रनों के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड़ 7 रनों के स्कोर पर आउट हुए। रियान पराग भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह से टीम को बहुत उम्मीद थी लेकिन वह भी बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 31 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए 27 रनों की पारी खेली।
कप्तान सिकंदर रजा और चतारा ने लिए तीन-तीन विकेट
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। युवा भारतीय टीम की जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने खूब परीक्षा ली। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने अपने कोटे 4 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। मुजरबानी और जोंगवे ने भी अच्छी गेंदबाजी को और टीम के लिए एक-एक विकेट हासिल किए। मसकाद्जा और बेनेट ने भी टीम के लिए एक-एक विकेट लिए। चतारा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।
हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य संग मनाया जीत का जश्न, नहीं नजर आईं नताशा