Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला फॉर्म में चल रही दो टीमों के बीच हुआ जिसमें बाजी ईडन गार्डन में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी। केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर एलएसजी की टीम पहले बैटिंग के लिए मजबूर हुई थी। इस टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने ये टारगेट 15.4 ओवर में ही पूरा कर दिया।
खास बात ये है कि आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ केकेआर की ये पहली जीत है। इसके साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स फिर से जीत की राह पर वापस आ चुके हैं। उन्होंने अभी तक पांच में चार मैच जीत लिए हैं। पहले तीन मैचों के बाद उनको पिछले मुकाबले में हार मिली थी। लेकिन अब ये तीन दूसरे स्थान पर आ चुकी है।
दूसरी ओर लखनऊ की टीम के लिए छह मैचों में ये तीसरी हार है। उनको अब आगे का अभियान सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाना होगा। आज के मैच में उनका कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। हालांकि कप्तान केएल राहुल (39) और निकोलस पूरन (45) ने अच्छी पारियां खेली। लेकिन मिशेल स्टार्क (28 रन देकर 3 विकेट) और सुनील नरेन (4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट) की गेंदबाजी के सामने लखनऊ की ज्यादा नहीं चली।
इस टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर को सुनील नरेन और अंगक्रिश रघुवंशी के तौर पर दो जल्द झटके लगे लेकिन फिलिप सॉल्ट की पारी अकेले दम पर मेजबानों की जीत के लिए पर्याप्त थी। सॉल्ट ने ईडन पर अपने रंग भरते हुए 47 गेंदों पर 89 रनों की आतिशबाजी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 38 गेंदों पर इतने ही रनों का योगदान दिया और केकेआर बगैर किसी हबड़ तबड़ के जीत गया।