IPL 2024 LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मुकाबला कुछ आंकड़ों को लेकर बड़ा दिलचस्प रहा। इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो आयुष बडोनी ने मुश्किल समय में एक अच्छी पारी खेली। इसके चलते मेजबान टीम 167 रन बना पाई।
IPL 2024: Kuldeep Yadav का जलवा
इस मैच में कुलदीप ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का विकेट लिया। पूरन को कुलदीप ने जबरदस्त गेंद पर बोल्ड किया। कुलदीप यादव ने टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन पर अपना दबदबा बना रखा है।
आंकड़ों को देखें तो कुलदीप ने अब तक 9 पारियों में पूरन को 5 बार आउट किया है। इन पारियों में पूरन केवल 52 रन ही बना सके हैं, उनका औसत महज 10.4 का है और स्ट्राइक रेट 91.22 का है। गौर करने वाली बात ये है कि पूरन को कुलदीप ने कुल 57 गेंदों में पांच बार आउट किया है, जिनमें से 28 गेंदों पर वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
नंबर 3 ने बढ़ाई ने LSG की टेंशन
इसके अलावा एक और दिलचस्प आंकड़ा लखनऊ की टीम के नंबर तीन बल्लेबाज से जुड़ा है। इस मुकाबले में देवदत्त पड्डीकल ने नंबर तीन पर महज 3 रन बनाए। आईपीएल 2023 और 2024 को मिलाकर अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को नंबर 3 पर बल्लेबाजी की स्थिति से परेशानी हो रही है। पिछले दो सीजन में टीम ने इस स्थान पर लगातार 6 बल्लेबाजों को आजमाया है, जिसमें दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, कृणाल पांड्या और करण शर्मा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: बडोनी ने टाली अनहोनी, LSG ने DC को दिया 168 रनों का लक्ष्य
हालांकि, इन 20 पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 261 रन ही बन सके हैं, जो निराशाजनक प्रदर्शन है। चिंता की बात ये है कि इन पारियों में से 13 में ये बल्लेबाज केवल एक ही बार अर्धशतक बना सके। सिर्फ प्रेरक मांकड़ ने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी। एलएसजी को जल्द ही इस अहम बैटिंग पोजीशन के लिए एक स्थिर विकल्प तलाशना होगा।