IPL 2024 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चेपॉक के मैदान पर बढ़िया गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 137 रनों पर समेट दिया। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 ही रन बना पाई।
सीएसके को पहली ही गेंद पर तब सफलता मिली जब फिलिप सॉल्ट ने तुषार देशपांडे की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया। इसके बाद दो इनफॉर्म बल्लेबाजों सुनील नरेन और अंगक्रिश रघुवंशी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि रवींद्र जडेजा ने टॉप लेवल की गेंदबाजी करते हुए दोनों को आउट कर दिया गया।
सुनील नरेन ने 27 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। अंगक्रिश रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। जडेजा ने इसके बाद वेंकटेश अय्यर को भी तीन रनों पर चलता कर दिया।
इसके बाद तुषार देशपांडे ने भी रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर के विकेट लेकर सीएसके के लिए अपने तीन विकेट पूरे किए। रिंकू ने 14 गेंदों पर संघर्ष करते हुए 9 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल भी इस पिच पर 10 गेंदों पर 10 ही रन बना पाए।
अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर भी 32 गेंदों पर 34 रनों की अच्छी पारी खेलकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। इस गेंदबाज ने मिशेल स्टार्क को भी जीरो पर आउट किया। इस तरह से सीएसके की गेंदबाजी मैच पर हावी रही जहां तुषार और जडेजा ने तीन व मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए।