IPL 2024 Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट का त्योहार माना जाता है, जहां तेज गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं। इन सब चीजों का चरम आज यानी 15 अप्रैल की शाम को RCB बनाम SRH मैच में एम चिन्नास्वामी में देखने के लिए मिल रहा है। इस लीग में कई बल्लेबाजों ने अपने तूफानी प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन बेंगलुरु में हुए इस मैच में सारे रिकॉर्ड टूट गए। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए।
सनराइजर्स के बल्लेबाजों की धार, अबकी बार फिर 250 पार
इस तरह से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है! सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दो बार – एक बार आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में और दूसरी बार एमआई के खिलाफ हैदराबाद में – 250 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 16 सीजन के इतिहास में सिर्फ पांच ही टीम के स्कोर 250 या उससे अधिक रहे हैं, जिनमें से तीन सिर्फ इस साल (2024) देखने को मिले हैं। यह आंकड़ा आईपीएल में बल्लेबाजी की धार तेज होने का संकेत देता है।
आईपीएल इतिहास के अब तक के पांच सबसे बड़े टीम स्कोर:
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बेंगलुरु, 2024) – 287/3
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद, 2024) – 277/3
- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (विशाखापत्तनम, 2024) – 272/7
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (बेंगलुरु, 2013) – 263/5
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (मोहाली, 2023) – 257/7