IPL 2024: आईपीएल 2024 में 27 मार्च की शाम इतिहास रचा गया। इस दौरान इस सीजन का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां सनराइजर्स की टीम ने इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
सनराइजर्स ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 277 रनों का पहाड़ तरीका स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई। हैदराबाद ने ये मैच 31 रनों से जीत लिया है।
इन बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारियां
सनराइजर्स की बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं भारतीय सनसनी अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए। इसके बाद एडन मार्क्रम ने 28 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली और सबसे जबरदस्त प्रहार किया प्रोटियाज विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने जिन्होंने केवल 34 गेंद पर 80 रन बनाए। मार्करम और क्लासेन दोनों ही नाबाद रहे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक ऐतिहासिक स्कोर पर पहुंचने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज थी।
मुंबई को मिली हार
गगनचुंबी स्कोर के जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी की शुरुआत तूफानी की लेकिन इससे बड़े स्कोर के दबाव में रोहित शर्मा, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज तेज शुरुआत के बावजूद अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित ने 12 गेंद पर 26, ईशान किशन ने 13 गेंद पर 34 और तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली।
नए कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंद पर 24 ही रन बना पाए। हालांकि अंतिम ओवर में टिम डेविड ने अच्छी कोशिश की लेकिन यह नाकाफी साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक बल्लेबाज ने 22 गेंद पर 42 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स की गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और पैट कमिंस को दो विकेट मिले। इसके साथ ही यह ऐतिहासिक मुकाबला समाप्त हो गया।
आईपीएल इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर
आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह 2013 में आरसीबी के नाम था। आरसीबी ने तब 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे। जाहिर है सनराइजर्स का यह स्कोर इन दोनों टीमों के स्कोर से बहुत बड़ा है।