IPL 2024: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन आज यानी 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। विश्व क्रिकेट की सबसे महंगी डोमेस्टिक और कैश रिच लीग के इस सीजन का शुभारंभ चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगा। यह मुकाबला सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक में खेला जाएगा और घरेलू दर्शकों को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी कप्तान के तौर पर देखने के लिए नहीं मिलेंगे।
कैप्टन कूल के बगैर सुपर किंग्स
जी हां धोनी ने इस लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले ही एक बड़ी घोषणा करके सबको हैरान कर दिया है। धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी है। इससे पहले 2022 सीजन में भी ऐसा मौका आया था जब धोनी ने रवींद्र जडेजा को कमान दे दी थी लेकिन बाद में टीम के अच्छे प्रदर्शन न करने के कारण माही के पास फिर से कप्तानी आ गई थी।
IPL 2024 कब शुरू होगा मैच
यह मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और मुकाबला रात 8:00 बजे होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच खिताब जीत चुकी है और रिकॉर्ड छठे खिताब पर उसकी नजर है। वही आरसीबी की टीम अपनी महिला क्रिकेट टीम द्वारा खिताब जीतने के बाद आत्मविश्वास से सराबोर है। ऐसे में यह धोनी और कोहली का भी मुकाबला है।
सीएसके बनाम आरसीबीः एक झलक
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई है और सीएसके को 20 बार जीत मिली है। एक मैच बिना किसी नजदीक नतीजे के समाप्त हुआ तो बैंगलोर ने 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी इस बार मौजूद नहीं है। मसलन डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र इस बार खेल रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिसेल होंगे। अंबाती रायडू के संन्यास लेने के बाद मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे पर जिम्मेदारी है और नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड पर भी काफी दारोमदार है। सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, महीश तीक्ष्णा ,रचिन रविंद्र और मोईन अली जैसे गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी में उनके पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी हैं। हालांकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बाहर हैं।
आरसीबी की बात करें तो उन्होंने 2008 से चेक बॉक्स में चेन्नई को नहीं हराया है। हालांकि विराट कोहली की वापसी और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी इस बार कुछ नया रंग जरूर खिलाने के फेर में होगी। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल है। मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन ,अल्जारी जोसेफ, आकाशदीप और रीस टॉपली जैसे इंटरनेशनल प्लेयर उनकी तेज गेंदबाजी लिस्ट में शामिल है। हालांकि स्पिन गेंदबाजी में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नहीं होंगे। लेकिन हमने देखा है कि ग्लेन मैक्सवेल ने हालिया समय में अच्छी स्पिन गेंदबाजी की है।