Jay Shah Achievements: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को 27 अगस्त को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुन लिया। वे सबसे युवा चेयरमैन होंगे। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा। आइए, उनके कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं…
भारत का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ पूरा
जय शाह के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में से एक भारत का 2013 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतना रहा। टी-20 वर्ल्डकप 2024 के रूप में टीम इंडिया ने 2013 के बाद पहली बार कोई ICC ट्रॉफी जीती। वह वनडे वर्ल्डकप 2023 के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2021 के फाइनल में भी पहुंची।
1- WPL की शुरुआत
जय शाह की बड़ी उपलब्धियों में एक महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत होना है। अबतक WPL के दो संस्करणों को सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।
इसके साथ ही, उन्होंने महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस देने का निर्णय लिया। खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे खेलने के लिए आठ लाख और एक टी-20 मैच खेलने के लिए चार लाख रुपये दिए जाते हैं।
2- टेस्ट और घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा
जय शाह ने टेस्ट और घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए। हाल ही में, उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स विजय मर्चेंट ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी सीके नायडू ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देने का निर्णय लिया है।
जय शाह ने घरेलू टूर्नामेंट न खेलने पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर का रास्ता भी दिखाया। शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों के सेलेक्शन का आधार आईपीएल नहीं, घरेलू टूर्नामेंट होगा।
Read More: जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन, सबसे कम उम्र में किया कारनामा
3- कोरोना काल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना
जब दुनियाभर में कोविड-19 का कहर देखने को मिला था, उस दौरान जय शाह ने क्रिकेट को बनाए रखा। उन्होंने कोविड गाइडलाइंस के तहत आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया।