लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का मुकाबला अटल बिहारी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों टीमों ने अपने प्लेयिंग इलेवन में कोई खास बदलाव नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और टेबल में टॉप पर बनी हुई है। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टेबल में 4 नंबर पर काबिज है।
राजस्थान रॉयल्स की पारी
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को घर में ही सात विकेट से मात दे दी। कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल पारी के हीरो रहे। संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं जुरेल ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेदों पर शानदार 76 रन बनाए। इसके अलावा दीपक हु़डा ने 31 गेंदों पर 50 रन का स्कोर बनाया।