Manu Bhaker and PR Sreejesh: ओलंपिक खेलों का आयोजन इस बार पेरिस में किया जा रहा है। पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई और इसका समापन 11 अगस्त को होना है। अब ओलंपिक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के लिए भारतीय दल का पुरुष ध्वजवाहक चुना है।
वहीं, इससे पहले IOA ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को ओलंपिक के समापन समारोह में देश की महिला ध्वजवाहक घोषित किया था।
इसका एलान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ पीटी उषा और शेफ डी मिशन गगन नारंग ने किया था। उन्होंने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि पिस्टल शूटर मनु भाकर समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगी और साथ ही कहा था कि पुरुष ध्वजवाहक का चयन बाद में किया जाएगा।
IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने किया श्रीजेश के नाम का एलान (Manu Bhaker and PR Sreejesh)
वहीं, भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के लिए पुरुष ध्वजवाहक चुना है। आईओए अध्यक्ष डॉ पीटी उषा ने कहा कि पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन का एलान करते हुए खुशी हो रही है।
श्रीजेश आईओए नेतृत्व के भीतर एक भावनात्मक और लोकप्रिय विकल्प थे, जिसमें शेफ डी मिशन गगन नारंग और संपूर्ण भारतीय दल शामिल थे। श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है।
अरशद का दिन था… सिल्वर जीतने के बाद नीरज का आया पहला रिएक्शन
ध्वजवाहक चुने जाने के बाद मनु ने दी थी प्रतिक्रिया (Manu Bhaker and PR Sreejesh)
मनु भाकर को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा ध्वजवाहक चुने जाने के बाद उनकी प्रतिक्रिया का एक वीडियो सामने आया है। मनु ने कहा कि इसे सुनकर बेहद खुशी हो रही है कि मुझे पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से समापन समारोह में ध्वजवाहक चुना गया है।