मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमों की बात करें तो यह पहली बार था कि इस सीजन में दोनों आमने-सामने थीं। 9 में से 6 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए ये मुकाबला करो या मरो का था। क्योंकि इस मैच की हार MI को प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम 10 में से 6 मैच जीत चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर पर जीता मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर पर खेले गए मैच को अपने नाम कर लिया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं मार्क्स स्टायनिस ने शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। पारी के अंत में निकोलस पूरन और कुनाल पांड्या नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर चार गेंदें बाकी रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया।
मुंबई इंडियंस की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के आगे मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाते हुए पूरी तरह से ढेर हो गई। लखनऊ की धीमी पिच पर मुंबई के बल्लेबाज शुरू से ही टिक नहीं पाए। रोहित से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सस्ते में चलते बने। हालांकि ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 36 गेंदों पर महज 32 रन ही बना पाए। वहीं नेहाल वढेरा अपनी फिफ्टी बनाने से चूक गए। वे 41 गेंद पर 46 रन बनाकर बोल्ड हो गए। हालांकि बाद में टिम डेविड ने जरूर आखिरी में 18 गेंदोंं में तेजी से 35 रन बनाकर टीम को 144 के स्कोर पर पहुंचाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान),रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर : सूर्यकुमार यादव।
लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल।