Musheer Khan Accident: भारतीय क्रिकेटर सरफराज के भाई मुशीर खान की कार का शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार डिवाइडर टकरा गई, डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी। बताया जा रहा है कि मुशीर खान, रियाज और उनके पिता नौशाद खान कार से आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। घायलों को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुशीर खान के गर्दन में चोट आई है। हालांकि मुशीर खान खतरे से बाहर हैं। वहीं, मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि मुशीर खान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मुशीर खान को कुछ सप्ताह के लिए बेड रेस्ट बोला गया है, जिस कारण मुशीर खान कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और 1 अक्टूबर से शुरू होने ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि हादसा स्पीड के कारण हुआ, लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने बताया कि ये हादसा सड़क की जर्किंग के कारण हुआ, जिसके बाद यूपीडी ने सड़क की जर्किंग की जांच की, लेकिन ऐसा कुछ नही मिला।
मुशीर खान इन दिनों क्रिकेट के मैदान में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता। मुशीर खान ने तीन मैच में 187 रन बनाए। वहीं, बात कि जाए उनके भाई सरफराज खान कि तो वो भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम में चुना गया है।