Swapnil Kusane 50m 3P Final: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में जगह बनाई है। 31 जुलाई को खेले गए पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफिकेशन के लिए स्वपनिल ने 590-30x अंक प्राप्त किए। इन अंको के साथ स्वप्निल कुसाले 7वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया।
8 निशानेबाजों ने बनाई फाइनल जगह
फाइनल में आठ शीर्ष निशानेबाजों ने जगह बनाई। अब ये सभी निशानेबाज कल यानी गुरुवार को एक बजे खेलेंगे। वहीं, भारत की तरफ से इस स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भाग लिया था। चीन के लियू युकुन ने 594-38x सबसे ज्यादा अंक के साथ क्वालीफाई किया, जोकि ओलंपिक में रिकॉर्ड बन गया।
आजम खान को MP-MLA कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में किया बरी
कौन हैं स्वप्निल कुसाले
स्वप्निल कसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 को पुणे में हुआ था। स्वप्निल एक कृषि परिवार से हैं। स्वप्निल की शूटिंग की जर्नी साल 2009 में शुरू हुई, जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र के क्रीड़ा प्रबोधिनी में उनका एडमिशन कराया था। 2015 में उन्होंने कुवैत में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड जीता। इसके अलावा उन्होंने तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल की।
भारत की झोली में अब तक 2 मेडल
भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक 2 मेडल जीते हैं। ये दोनों मेडल शूटिंग में मिले हैं। मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।