Ravindra Jadeja New Record: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को एक नया मुकाम हासिल किया। वह 300 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए। जडेजा ने कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। पहली पारी के दौरान जडेजा (Ravindra Jadeja New Record) ने अपने 9.2 ओवर के स्पेल में एक विकेट लिया और 28 रन दिए। उन्होंने 75वें ओवर में खालिद अहमद को शून्य पर आउट किया।
35 वर्षीय यह खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के बाद सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने। जडेजा ने सिर्फ 17428 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि अश्विन ने 300 टेस्ट विकेट लेने के लिए 15636 गेंदें लीं। उन्होंने 106 टेस्ट पारियों में 3122 रन भी बनाए हैं।
बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर बनाए 107 रन
वहीं, इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल बारिश व खराब लाइट की वजह से रूक गया, तब तक बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। उसके बाद, बारिश के कारण दूसरे दिन और तीसरे दिन गीले आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका और चौथे दिन आज फिर से खेल शुरू हुआ है।
चौथे दिन के दूसरे दिन तक बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई है। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल ने भारतीय गेंदबाजों का बहादुरी से संघर्ष किया और अपने 13वें टेस्ट शतक के साथ बांग्लादेश की पारी को संभाला। उन्होंने मेहदी हसन मिराज (20) के साथ 54 रनों की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं।
बुमराह ने लिया सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, वहीं सिराज, अश्विन, आकाश दीप को दो-दो सफलताएं मिली, वहीं जडेजा ने भी एक खिलाड़ी को आउट किया। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें- Ind vs Ban, 2nd Test: बारिश बनी विलन, दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, वहीं सिराज, अश्विन, आकाश दीप को दो-दो सफलताएं मिली, वहीं जडेजा ने भी एक खिलाड़ी को आउट किया। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 280 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।