PBKS New Head Coach: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग (PBKS New Head Coach) को पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे। पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘‘पोंटिंग ने कल अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और यह चार साल का है। उन्हें टीम तैयार करने के लिए इतना समय दिया गया है। बाकी के सहयोगी स्टाफ को लेकर फैसला पोंटिंग ही करेंगे।’’
एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम 2008 में लीग की शुरुआत से आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और टीम के चार सह मालिकों को उम्मीद होगी कि पोंटिंग इस कमी को पूरा करेंगे। पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। वहीं, टीम को लगातार बदलाव करने के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता रहा है। टीम पिछले सात सत्र में शीर्ष पांच में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी। पिछले सत्र में 10 टीमों के बीच DC नौवें स्थान पर रही थी।
बेलिस पिछले दो सत्र में टीम के कोच रहे, जबकि अब संन्यास ले चुके शिखर धवन ने कप्तान की भूमिका निभाई। संजय बांगड़ टीम के क्रिकेट प्रमुख थे, जबकि तेज गेंदबाजी और स्पिन कोच की भूमिका क्रमश: चार्ल्स लेंगवेल्ट और सुनील जोशी निभा रहे थे।
KKR के साथ शुरू हुई आईपीएल यात्रा
पोंटिंग की आईपीएल यात्रा 2008 के उद्घाटन सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक खिलाड़ी के रूप में शुरू हुई। बाद में वे मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए, जहां उन्होंने 2013 में मध्य सत्र में कप्तानी छोड़ दी, जिससे रोहित शर्मा ने उस वर्ष टीम को अपने पहले खिताब तक पहुंचाया था। पोंटिंग 2014 में सलाहकार की भूमिका में बने रहे और 2015 और 2016 में मुख्य कोच के रूप में कार्य किया।
यह भी पढ़ें- ICC का बड़ा एलान, महिला टी-20 वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि में इजाफा
2018 में, पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला और 2019 से 2021 तक लगातार तीन बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई, जिसमें 2020 का पहला फ़ाइनल भी शामिल था।