Rohit Sharma Record: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कैप्टन सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले से पूर्व 231 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर थे। लेकिन 2 अगस्त को खेले गए मुकाबले में उन्होंने जैसे ही तीसरा छक्का लगाया। रोहित ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
दूसरे नंबर पर आए मोर्गन (Rohit Sharma Breaks Eoin Morgan Record)
मोर्गन अब 180 परियों में 233 छक्के लगाए हैं। वो दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान MS धोनी हैं। बतौर कप्तान थाला ने 330 पारियों में 211 छक्के लगाए थे। भले ही श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहला वनडे मुकाबला नहीं जीत पाई। लेकिन ‘हिटमैन’ का बल्ला जमकर बोला।
उन्होंने पारी का शानदार आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया।123.40 की स्ट्राइक रेट से 58 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
कैसा रहा पहला वनडे का मुकाबला
बता दें कि पहले वनडे का मुकाबला कोलंबो में हुआ। टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 47.5 ओवरों में 230 रन बनाए, जिसकी वजह से पहला वनडे मुकाबला ड्रा हो गया।