Rohit Sharma Reaction: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ श्रीलंका ने 2-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम 1997 के बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हार रही है।
तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई।
भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35, वाशिंगटन सुंदर 30 व विराट कोहली 20 ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। श्रीलंका की तरफ से वेलालागे ने 27 रन देकर पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया।
रोहित ने सवालों को दिया जवाब (Rohit Sharma Reaction)
मैच समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कई सवालों का जवाब दिया। मैच के बाद स्पिन के खिलाफ भारत के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने से निराश हूं…, IOA अध्यक्ष पीटी उषा का बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप-2024 की जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी लापरवाह हो गई? तब कप्तान ने कहा कि ‘यह मजाक होगा। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और दूसरी टीम को हल्के में लेते हैं।’
रोहित ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे। सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है।
Question – Was there Complacency after winning the T20I World Cup?
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2024
Rohit Sharma said "No, It's a joke, when you are playing for India, there is no complacency – we have to give credit to Sri Lanka, they played better than us". pic.twitter.com/rnJtV076pm
विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? आज CAS सुनाएगा फैसला
तीसरे वनडे मैच में भारत को हराकर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यह सीरीज 2-0 से जीत ली है। सीरीज का पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था, उसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।