Sarfaraz Khan: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए अभी टीम का चयन नहीं हुआ है। इस बीच भारत में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों में उनका चयन पक्का नहीं है।
एक मीडिया चैनल से बात करने के दौरान सरफराज ने कहा कि “मैं बांग्लादेश सीरीज को नहीं देख रहा हूं, लेकिन मुझे प्रक्रिया का पालन करना होगा और तैयार रहना होगा। मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं है कि इस सीरीज में मेरा चयन हो, लेकिन मौका मिलने पर मैं तैयार रहूंगा।
Sarfaraz Khan ने डेब्यू मैच में किया था शानदार प्रदर्शन
सरफराज को फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था। इस युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अंदाज में अर्धशतक जड़ा था और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। सरफराज ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 62 और दूसरी में 68 रन नाबाद बनाए थे। इसके बाद, धर्मशाला टेस्ट में भी 56 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का ऐलान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी
सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआत में नहीं चुना गया था, लेकिन बाद में केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था। लेकिन अब कई भारतीय सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से पेशेवर स्तर पर क्रिकेट नहीं खेली है। मौजूदा समय में वह बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें मुंबई टीम की कप्तानी सौंपी गई है।