Hardik Pandya News: वो कहावत तो आप सभी ने जरूर सुनी होगी…
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
आज ये लाइन हार्दिक पांड्या पर एक दम सटीक बैठती है। जी हां…आज से कुछ महीने पहले जिस वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक को जमकर ट्रोल किया गया था। आज वही स्टेडियम हार्दिक-हार्दिक के नारे से गूंज उठा। हर किसी की जुबान पर बस हार्दिक छाया हुआ था और छाए भी क्यों न…भई T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में पांड्या ने कमाल कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने लास्ट ओवर में टीम के इस ऑल राउंडर पर भरोसा जताया, जिसपर पांड्या खरे भी उतरे और 17 साल बाद T20 World Cup की ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमाया।
मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रॉफी के साथ दिखे पंड्या
टीम इंडिया जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथ में दिखी। वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड कार्यक्रम से पहले फैंस हार्दिक पंड्या के नाम के नारे लगाते दिखे। इसी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के दौरान फैंस ने हार्दिक पंड्या को जमकर ट्रोल भी किया था। गौरतलब हो कि पंड्या ने आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी। मुंबई के ज्यादातर फैंस रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं थे, इसी वजह से हार्दिक पंड्या को हर मैच में लगभग ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि, पंड्या ने फैंस के इस तरह के बर्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब वही फैंस टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैंस हार्दिक-हार्दिक चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है।
T20 World Cup 2024 में हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन
T20 World Cup 2024 में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को यह ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने 16 रन डिफेंड करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। T20 World Cup 2024 का फाइनल जीतने के बाद हार्दिक पंड्या मैदान पर ही रोने लगे थे। T20 World Cup 2024 जीतने के बाद स्वदेश लौटी टीम आज मुंबई में विक्ट्री परेड निकाल रही है। खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए भारी मात्रा में क्रिकेट फैन नरीमन पॉइंट पर जुटे हुए हैं।