चेन्नै के चेपाक स्टेडियम में 23 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था। के एल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने घर में थाला टीम को मात दी थी। इसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि घर में खेले जा रहे इस मैच में क्या चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी हार का बदला ले पाएगी। क्योंकि टॉप 4 में रहने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा।
चेपाक की धीमी पिच ने बढ़ाई थाला की टेंशन
‘करो या मरो’ के इस मुकाबले के बीच चेपाक की धीमी पिच ने पीली जर्सी वाली टीम की टेंशन बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिच धीमी होने की वजह से स्पिनरों को खासा मदद मिलेगी। लेकिन जहां बात सुपर 4 में बने रहने की हो तो किसी भी तरह के कारनामे की उम्मीद की जा सकती है।
क्या घर में कायम रहेगा थाला टीम का दबदबा
अगर घर में मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स का दबदबा IPL 2024 में अब तक कायम रहा है। जहां घर में खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की है। इसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथी और अहम जीत को लेकर टीम का खेल कैसा रहता है।
रचिन रविंद्र के फॉर्म पर टिकी निगाहें
सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपन करने वाले रचिन रविंद्र के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। दरअसल बीते कुछ मैचों में रचिन का बल्ला पहले की तरह खुलकर नहीं बोला है। अगर रचिन की फॉर्म पहले की तरह ही देखने को मिली तो चेन्नई सुपकिंग्स की राह आसान हो सकती है।