आईपीएल 2024 सीजन का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों शानदार टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया। एक ओर जहां हैदराबाद ने इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा किया है तो वहीं रन चेज के मामले में यह टीम काफी पीछे नजर आती है। बीते दोनों मुकाबलों में पैट कमिंस की यह टीम फिसड्डी साबित हो गई। जबकि दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने अब तक महज एक ही मुकाबला हारा है। राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।
राजस्थान रायल्स रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारी
राजस्थान रायल्स की टीम रोमांचक मुकाबले में एक रन से मैच हार गई। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। हैदराबाद की ओर से आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। राजस्थान की ओर से अश्विन और पॉवेल क्रीज पर थे। पॉवेल ने मैच को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद पर 67 रन बनाए। यशस्वी ने पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए। इसके अलावा रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। पराग ने 4 छक्के और 8 चौके लगाए। राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की शुरुआत पावरप्ले में अच्छी नहीं रही और शुरुआती ओवरों में ही टीम के दो विकेट सस्ते में चले गए। हालांकि ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंदों में 58 रन बनाए। हेड ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए। इसके साथ ही नीतीश रेड्डी ने भी 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 8 छक्के और तीन चौकों की मदद से ये 42 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं बाद में पारी को संभालने उतरे हेनरी क्लासेन ने भी अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के के साथ 19 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद ने जीता टॉस
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स टीम
SRH vs RR Live score : राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, नवदीप सैनी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
SRH vs RR Live score : सनराइजर्स हैदराबाद टीम- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह