India Won T-20 World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और साउथ अफ्रीका को 177 का शानदार लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत 17 साल बाद चैंपियन बना है।
दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बना भारत (India Won T-20 World Cup)
टीम इंडिया अब दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम केवल 169 रन ही बना सकी। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है, जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है।
भारत ने अपनी जबरदस्त फिल्डिंग से साउथ अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट पूरा नहीं करने दिया। हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वरदान साबित हुए। उन्होंने रीजा हैंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया।
महज 4 रन बनाकर आउट हुए अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम
तीसरे ओवर में अर्शदीप ने साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच क्विंटन डीकॉक ने विकेट पर पैर जमा लिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका साथ दिया। स्टब्स ने हालांकि अपनी ही गलती से विकेट खो दिया। वह अक्षर पटेल की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर जाकर मारना चाहते थे लेकिन चूक गए और बोल्ड हो गए। स्टब्स ने 31 रन बनाए।
What A Moment & What A Win to reach The Landmark! 🔝 🙌
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Captain Rohit Sharma! 🫡 🫡 #T20IWorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/i3hLTuXZpt
यह भी पढ़ें- IND vs SA: फाइनल मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन।