IND vs CAN: T20 World Cup 2024 में बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से भारत और अमेरिका के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया गया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में यह तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है।
भारत का रहा दबदबा
T20 World Cup 2024 का 33वां मैच भारत और कनाडा के बीच खेला जाना था, जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत अभी तक T20 World Cup 2024 में अपने तीनों मैच जीते हैं, आज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली अभी भी अपनी फॉर्म वापस पाने को लेकर बेकरार हैं।
सुपर-8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारत
सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान का सामना करेगी। वहीं 22 जून को एंटीगा में उसका सामना बांग्लादेश/नीदरलैंड्स में से किसी भी टीम से हो सकता है। 24 जून को भारतीय टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया से तय हो चुका है।
ग्रुप ए में टॉप पर टीम इंडिया
ग्रुप-ए की अंकतालिका में टीम इंडिया 7 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए है और वह अब टॉप पर ही रहेगी। जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है। कनाडाई टीम 3 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद पाकिस्तान और आयरलैंड का नंबर आता है।