T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 98 रनों की दमदारी पारी खेली। हालांकि, वह केवल 2 रन से शतक बनाने से चूक गए। निकोलस पूरन अब टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। निकोलस पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेलते हैं।
T20 World Cup 2024: निकोलस पूरन ने की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी
टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मैच डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में निकोलस पूरन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाकर युवराज सिंह की बराबरी कर ली है। बता दें, युवराज सिंह ने साल 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। अब पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाए। पूरन ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 98 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और 8 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।
T20 World Cup 2024: AFG के खिलाफ WI ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया। वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 53 गेंदों पर 98 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों पर 43 रन, शे होप 17 गेंदों पर 25 रन और रोवमन पॉवेल ने 15 गेंदो पर 26 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन ने 2, जबकि ओमरजई और नवीन-उल-हक ने एक-एक विकेट चटकाए।
वहीं, 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने बिना कोई रन बनाए पहला विकेट गंवा दिया। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 38, ओमरजई ने 23, करीम जनत ने 14 और राशिद खान ने 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से मैकॉय ने 3 विकेट चटकाए, जबकि अकील होसैन और गुडाकेश मोती को 2-2 विकेट मिले। वहीं, रसेल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।