IND vs ENG Semi Final: T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। आज यानी 27 जून को सेमीफाइनल के मैच खेले जा रहे हैं। पहला मुकाबला अफगानिस्तना और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे से खेला जा रहा है। वहीं, दूसरा मैच रात 8 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत के पास इंग्लैंड से बदला लेने का मौका
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का शानदार प्रदर्शन देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइन में पहुंच चुका है। अब तक के खेले गए सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं। सुपर-8 में भी भारतीय टीम शीर्ष पर रही। वही, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
एक बार फिर आमने-सामने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Semi Final)
नॉकआउट मैच में भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा के नेतृत्व में जोस बटलर की सेना का सामना करती नजर आएगी। अब तक टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया को 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमना-सामना हुआ है । दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम का हुआ ऐलान, जानें किसे मिला मौका…
2022 में इंग्लैंड ने दी थी मात
बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात दी थी। इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही पूरा कर लिया था। हालांकि, इस बार इंडियन टीम बेहतर फॉर्म में नजर आ रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।